बुल्डोजर से फौजी के पिता को दिलाया गया न्याय, गिराई गई अवैध बाउंड्री

Share

जलालपुर। देश की सेवा के लिए इकलौते बेटे को फौज में भेजने वाले पीड़ित पिता को आज न्याय मिल ही गया। एसडीएम के आदेश के बाद खेत पर अवैध रूप से बने विपक्षी के बाउंड्रीवॉल को पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में न्याय के प्रति भरोसा बढ़ गया है।

आपको बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव निवासी राममणि दूबे ने उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार भारती को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके विपक्षी बन्दना,प्रशांत आदि ने उनके हिस्से के खेत में बीते 28 जुलाई को जबरन बाउंड्री वाल बना लिया है। जांच के बाद आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद बाउंड्रीवॉल को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया। मौके पर राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात था।

About Author