जमैथा गांव के सैकड़ो लोगों ग्रामीणों ने सड़क काटे जाने पर पहुंचे थाने लगाई गुहार
जमैथा गांव के सैकड़ो लोगों ग्रामीणों ने सड़क काटे जाने पर पहुंचे थाने लगाई गुहार
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा में चकमार्ग की जमीन को जोतने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में थाने पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
ऊक्त गांव के प्रधान ने अमरसेन यादव ने बताया कि ऊक्त बस्ती में लगभग डेढ़ सौ घर है।जिनकी आबादी पांच सौ से अधिक है।गांव की कुछ महीने पूर्व चकबन्दी हुई थी।जिसके बाद काश्तकारों का चक भी आवंटित हो चुका है।गांव के लोगों के लिए चकमार्ग भी निश्चित हो चुका था।उस पर विवाद हो गया था।तब हाईकोर्ट के निर्देश पर नापी करके चकरोड की जगह चिन्हित हो गयी थी।उससे ही गांव की सारी आबादी आती जाती रही।ग्राम प्रधान ने चकमार्ग को बनांवने का काम शुरू कर दिया था।जब कुछ मीटर दूरी बची तब दूसरे पक्ष के लोगों ने ऊक्त चकमार्ग की जमीन को जोत दिया।मामला काफी गर्म हो गया।गांव के लोगों ने ऊक्त जमीन चन्द्रेज यादव एडोकेट पुत्र विजय बहादुर यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने नापी के बाद राजस्व व चकबंदी विभाग द्वारा लगाया गया खूंटा उखाड़ दिया गया है।उधर आरोपी अधिवक्ता चंद्रेज यादव ने कहा कि जमीन की पैमाइश गलत ढंग से हुई है।जमीन की सही से नाप करवाया जाय।मैं जमीन से दावा छोड़ दूंगा।हालांकि दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय हमराहियों व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।फिलहाल उनकी मौजूदगी में नाप का काम चल रहा है।रात होने पर भी नापी चल रही है।