January 24, 2026

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पूजा समिति के अध्यक्षों को किया सम्मानित

Share


जलालपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जलालपुर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जलालपुर नदीं के किनारे बनें तालाब में माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने के लिए जा रहें समस्त अध्यक्षों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जलालपुर क्षेत्र में सबसे बेहतरीन पंडाल तैयार कराने वाले नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति जलालपुर के पदाधिकारी रोहित जायसवाल व किशन जायसवाल को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्र अग्रहरी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है इससे लोगों में बेहतर पंडाल बनाने की उत्सुकता बड़ेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष के संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि ऐतहासिक व प्राचीन केदारनाथ मंदिर के थीम पर बना यह पंडाल क्षेत्र के लिए एक अलौकिक व दिव्य पंडाल है जिसको देखने मात्र से ही केदारनाथ मंदिर का प्रारूप दिमाग में आ जाता है। व्यापार मंडल के तहत क्षेत्र के लोगों को मनोरंजन के लिए जादू का कार्यक्रम भी किया गया था जिसमें जादूगर बी लाल ने अपनी जादू को प्रदर्शित किया। व्यापार मंडल के संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का नाम रोशन करने वालों को सदैव सम्मानित करती रहेगी। संगठन मंत्री राघवेंद्र सिंह ने संगठन के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वाजिद अली, प्रेम बहादुर यादव, राजेश अग्रहरी, मुकेश अग्रहरि, संजय, इमरान, ग्राम प्रधान लालपुर गुरचरण सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे

About Author