December 21, 2024

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के साथ विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण

Share

जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के साथ विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोरों और नावों का इंतजाम, घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विसर्जन के दृष्टिगत घाट पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर, नाव व नाविक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार को घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

About Author