October 18, 2024

फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करने वाले युवकों को मुंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करने वाले युवकों को मुंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुगराबादशाहपुर , जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक ,इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शपुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में मै थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह के साथ रवाना होकर देखभाल क्षेत्र पेडिंग विवेचना तथा शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान के क्रम में विद्यालयो के आसपास लड़कियो को महिला सशक्तीकरण हेतु नगर के एक स्कूल के पास बच्चियो को उनके अधिकारो सुरक्षा व बचाव के संबंध मे जागरूक किया जा रहा था कि तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि मुगराबादशाहपुर जंघई रोड पर ब्लाक के पास एक लाल रंग की XUV 300 कर जिसका नम्बर GJ 19 BJ 5023 लिखा हुआ है खडी है जिसमे चार पाँच लडके है जो रुपये कमाने के उद्देश्य से फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक ,इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे है । इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अपने सभी मातहतों को मुखबिर खास की बात से अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच कर अपने मोबाइल से चौकी प्रभारी सतहरिया प्रभारी उ0नि0 श्री गंगा सागर मिश्रा को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए तत्काल ब्लाक के पास आने के लिए कहा गया ।जैसे ही ब्लाक के पास पहुचा सामने खड़ी लाल रंग की चार पहिया कार दिखाई दी मुखबिर खास ने बताया कि सामने खडी लाल रंग की गाडी यही है इसी दौरान उ0नि0 गंगासागर मिश्रा मय फोर्स का0 दिनेश सोनकर के साथ आ गये । अपनी अपनी गाड़ियो से उतर कर सभी पुलिस कर्मियो को मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराते हुए चार पहिया वाहन के पास पहुंच कर गेट खुलवा कर देखा गया तो एक ड्राइविंग सीट पर तथा उसके बगल एक व्यक्ति व पीछे की सीट पर तीन व्यक्ति बैठे हुए है और मोबाइल चला रहे है थे जैसे ही हम पुलिस वालो को देखा सकपकाने लगे जिनसे उनके सकपकाने का कारण तथा यहाँ खड़े होने का उद्देश्य के बारे मे पूछा गया तो बार बार अपनी गलती की माफी माँग रहे थे । पूछने पर कुछ स्पष्ट नही बता रहे थे , कडाई से पूछा गया तो बता रहे है कि रुपये कमाने के उद्देश्य से राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ आदि जगहो से फर्जी सिम प्राप्त कर लेते है और इन्ही नम्बरो से लडकी के नाम से फर्जी फेसबुक ,इन्स्टाग्राम ,वाटस्एप्प आदि के माध्यम से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक ,इन्स्टाग्राम आईडी बनायी जाती है । उक्त फर्जी आईडी पर लडकियो के नाम का इस्तेमाल करके फेसबुक इस्टाग्राम आनलाइन सुन्दर सुन्दर लड़कियो की अश्लील व प्राइवेट फोटो को चुराकर फेक आईडी बनायी जाती है तथा नवयुवको को अपने जाल में फँसाकर ठगी करने के लिये फेक फेसबुक, इन्स्टाग्राम आईडी पर लडकियों की अश्लील प्राइवेट फोटो पोस्ट की जाती है । फर्जी फेसबुक,इस्टाग्राम आईडी से ठगी करने के उद्देश्य से लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट हम लोगो द्वारा भेजा जाता है । फ्रैन्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर या मैसेज प्राप्त होने पर लोगो को मैसेज/काल के माध्यम से लडकियों से सेक्स करने व विडीयो काल के लिये मनपसंद लडकियों की फोटो व सम्पर्क हेतु वाट्सएप्प नम्बर भेजते है । वाट्सएप्प नम्बरो पर हम लोगो द्वारा लोगो को उनकी लोकेशन व लडकियों की प्राइवेट अश्लील तस्वीरे व विडीयो भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है को अपराध का बोध कराते हुए आज दिनांक 10.10.2024 समय करीब 09.50 बजे मुगरा बादशाहपुर ब्लाक के पास जंघई रोड पर स्थित ग्राम धौरहरा से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाने लाकर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0स0 353/24 धारा 319(2),318(4),336(3),111 ,351(4) बीएनएस व 66घ,67,67ए, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
विवरण बरामदगी—
11 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन ।
01 अदद चारपहिया वाहन ।
20000 रूपये नगद ।
नाम पता अभियुक्तगण-
रिशान्त मिश्रा पुत्र बिरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पतईया थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज उम्र करीब 19 वर्ष ।
वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र फूलचन्द पाण्डेय निवासी ग्राम अरका फतेहपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 30 वर्ष ।
विशेष जायसवाल पुत्र रजनीश जायसवाल निवासी ग्राम देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर उम्र करीब 18 वर्ष ।
सौरभ यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव नि0 बाघम्बरी गद्दी दारागंज थाना जार्ज टाउन जनपद प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष ।
प्रिंस तिवारी पुत्र स्व0 भरतलाल तिवारी निवासी ग्राम छदान थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
लाइवा अंसारी पुत्री सन्नी अंसारी नि0 राजेन्द्र नगर नयापुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –
🡺 मु0अ0स0 353/24 धारा 319(2),318(4),336(3),111 ,351(4) बीएनएस व 66घ,67,67ए, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 संतोष कुमार पाठक (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
निरी0 रामजनम यादव प्रभारी स्वाट टीम 2 जनपद जौनपुर ।
उ0नि0 गंगा सागर मिश्र थाना मुं0बादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
का0 गुलाब सिंह थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
का0 पंकज मिश्रा थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
का0 दिनेश सोनकर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
का0 अल्का द्विवेदी थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर ।
हे0का0 औरंगजे खान , हे0का0 सदीप सिंह , का0 विनोद सिंह , का0 आनंद कुमार सिंह , का0 सुनील कुमार यादव , का0 अमित कुमार यादव स्वाट टीम 2 जनपद जौनपुर ।

About Author