December 21, 2024

सर्राफा व्यवसाई के घर पर दबंगों ने बोला हमला, पथराव के बाद कार में की तोड़फोड़

Share

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी -लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक सर्राफा व्यवसाई पर दबंगों ने हमला बोल दिया। पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन हमलावर दबंगों को देख सर्राफा व्यवसाई घर में भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। दबंग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुई तो घर के सामने खड़ी सर्राफा व्यवसाई की कार में जमकर तोड़फोड़ किया। सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। बताया गया कि कार में रखा लगभग 25 हजार रुपया दबंग लेकर फरार हो गए।

जलालपुर कस्बा निवासी दीपचंद सेठ ने बताया कि वह परिवार को लेकर मार्केट गए हुए थे जैसे ही वह घर पर आए और परिवार की महिलाओं को घर के अंदर भेज रहे थे कि पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन दबंगों ने उन पर पथराव कर दिया। दीपचंद परिवार की महिलाओं के साथ घर के अंदर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हमलावर दबंगों को कुछ नहीं मिला तो दबंगों ने घर के सामने खड़ी दीपचंद की कर में जमकर तोड़फोड़ किया। दीपचंद के मुताबिक कर में रखा लगभग 25 हजार रूपया दबंग लेकर फरार हो गए। हलांकि पुलिस ने रूपया लेकर भागने वाली बात से साफ इनकार किया है और इस मामले में बृहस्पतिवार की सुबह तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में एक अज्ञात सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About Author