साले ससुर ने आरोप लगाने पर को युवक को लाठी डंडे से पीटा,विडीओ हुआ वायरल,मुकदमा दर्ज

Share

साले ससुर ने आरोप लगाने पर को युवक को लाठी डंडे से पीटा,विडीओ हुआ वायरल,मुकदमा दर्ज
जफराबाद।क्षेत्र अहमदपुर गौरियांन में मंगलवार की देर शाम को साले ससुर ने युवक को जमकर लाठी से पीट कर घायल कर दिया।घायल युवक को लोगो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञात हो ऊक्त गांव निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ शाहरुख की शादी गांव के ही निवासी डब्लू पुत्र बिलकिस के पुत्री से हुई थी।दोनो परिवार के बीच शादी के कुछ दिन बाद से ही छोटी छोटी बात को लेकर विवाद चलता रहा।मंगलवार की शाम को किसी आरोप को लेकर डब्लू तथा उसके पुत्र तथा एक अज्ञात ने जावेद को नाथुपुर चौराहे के पास लाठी डंडे से पीटने लगे।जिसमें उसके सिर में गम्भीर चोट आयी।पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गयी।सूचना पाकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया।तहरीर के आधार पर डब्लू पुत्र बिलकिस उसके पुत्र अयान तथा गोलू पुत्र अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।उधर आरोपी डब्लू ने बताया कि उसकी लड़की पर उसका दामाद जावेद आये दिन तरह तरह का आरोप लगाता है।वह उसे प्रताड़ित करता है।मना करने पर वह मारपीट करता है।

About Author