November 18, 2025

बकरा चोरी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा भारी, बोलेरों सवार चोरों ने धारदार हथियार से किया हमला

Share

बकरा चोरी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा भारी, बोलेरों सवार चोरों ने धारदार हथियार से किया हमला

चोरों का बकरा चोरी कर ले जाने का सीसी टीवी फुटेज वॉयरल

केराकत जौनपुर

स्थानीय कोतावली सरकी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अमिहित गांव में बोलेरो सवार चोरों का बकरा चोरी करने का विडियो सीसी टीवी फुटेज कैमरे में हुआ कैद विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वॉयरल।
जानकारी के अनुसार नेक सरोज पुत्र स्वर्गीय बिरजू सरोज उम्र 62 साल जो अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए। मंगलवार की बीती रात को हौसला बुलंद अज्ञात बोलेरो सवार चोर घर पर धमक पड़े और घर में बांधी गई तीन बकरी को चोरों ने चोरी कर लिया। और बकरे को चोरी करने गए तो पास में ही सोए नेकू सरोज पुत्र बिरजू सरोज उम्र 62 साल की नींद खुल गई। और वृद्ध ने जब बकरा चोरी करने का विरोध चोरों से करने लगे तो चोरों ने पीड़ित नेकू सरोज के जबड़े पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद चोर बोलेरो में बकरी चोरी कर भाग निकल पड़े। वही चोरों के चोरी करने की करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका विडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। घटना की जानाकारी घायल वृद्ध के परिजनों को जब तक होती तब तक चोर आसानी से भाग गए। घायल वृद्ध को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल वृद्ध का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस चोरों को पकड़ने में पुरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं।

About Author