अधेड़ की मालगाड़ी से कटकर हुई मौत

Share

अधेड़ की मालगाड़ी से कटकर हुई मौत
जफराबाद।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को मालगाड़ी की चपेट में आकर एक 54 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी।जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी तूफानी चौहान पुत्र नंदलाल चौहान घर से दोपहर को कही जाने के लिये निकला था।वह स्टेशन पर पहुंच गया।वहां वह प्लेटफार्म नम्बर तीन और चार की रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गया।उसका गर्दन धड़ से अलग हो गया।वह कैसे कटा यह पता नही चल सका।घटना के थोड़ी देर बाद उसकी शिनाख्त हो गयी।मृतक तूफानी चौहान के पास दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है।एक पुत्री की अभी शादी हुई है।घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

About Author