डीसीएम ट्रक ने एक ट्रक में मारी टक्कर,चालक और खलासी घायल

Share

जौनपुर। वाराणसी- लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने पीछे से एक ट्रक में मारी जोरदार टक्कर। टक्कर के बाद डीसीएम का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया और खलासी को मामूली चोट आई है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा सुबह करीब 6 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद के पास हुआ है। बताया गया कि एक ट्रक खराब होने के कारण वहीं सड़क के किनारे पहले से खड़ी थी। पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक चालक को जबतक कुछ समझ में आता तबतक वह अनियंत्रित होकर उक्त ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया ।

About Author