चोरों ने घर के सामने बधी बकरियों को उठा ले गए

चोरों ने घर के सामने बधी बकरियों को उठा ले गए
केराकत जौनपुर।
क्षेत्र के मई रोड देवकली ग्राम निवासी संजय सरोज परिवार के खाना खा कर सो गए आधी रात बीत जाने के बाद चोरी घर के दरवाजे के सामने बंधी 8 बकरी को लेकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।भुक्तभोगी ने बताया कि बीती रात को लगभग एक बजे शौच के लिए उठा था तो बकरियां मौजूद थीं।जिसके लगभग एक घंटा बाद घर का सदस्य उठा तो बकरियों को नदारद पाया।जिसकी सूचना परिजनों को हुई तो आस पास खोजबीन की तो बकरियों का भी पता नहीं चल सका।सुबह किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना मिली कि शाहगंज में बकरी मेला लगता है तो परिजन आनन फानन में शाहगंज बकरी मेला में पहुंच अपनी बकरियां ढूँढने लगा परन्तु वहाँ भी निराशा हाथ लगी।भुक्तभोगी ने बताया कि घर के दरवाजे पर 11 बकरिया बधी हुई थी जिसने 8 बकरियों को चोर उठा ले गए और तीन बकरियों के रस्सी कटने पर भागने में सफल रही भूलभोगी ने बताया कि बकरियों का स्वयं खोजबीन करते व सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला की चोर बोलेरो में सवार होकर आये थे क्यों की मकान के पास से वही एक गाड़ी केवल निकली थी ।सीसीटीवी के सहारे जानकारी हासिल करते हुए भुक्तभोगी ने केराकत तक बुलेरो के आने की बात बताई।फलस्वरूप कोतवाली पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।