January 24, 2026

मनबढ़ ने अपने पिता को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता पुत्र की गला रेतकर कर दिया हत्या

Share

मनबढ़ ने अपने पिता को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता पुत्र की गला रेतकर कर दिया हत्या
1-हत्या के बाद मौके से चाकू लहराते युवक हुआ फरार
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर (कादीपुर)गांव के बगीचे में सोमवार की दोपहर में दर्जनों लोगों की मौजूदगी में एक मनबद युवक ने अपने बाप को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता के 22 वर्षीय पुत्र की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया।दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।
ऊक्त गांव निवासी रोहित चौहान पुत्र बाबूराम चौहान गांव के बगीचे में बैठकर मोबाइल देख रहा था।उसी समय गांव का ही भी बगीचे में पहुंच गया।वह वहां पहुंचते ही रोहित के सिर के बाल को पकड़कर चाकू से कई बार गर्दन को रेत डाला।घटना के समय वहां लगभग ढाई दर्जन लोग मौजूद थे।कोई बैठकर ताश खेल रहा था तथा कोई मोबाइल देख रहा था।अचानक हुई इस घटना को देखकर लोग भागने लगे।केवल वहां मौजूद गांव के राजेश चौहान ने घटना का विरोध किया तब चिघडू ने उसके तरफ चाकू लहराते हुए भागने लगा।राजेश कुछ दूर तक उसके पीछे दौड़ा।हालांकि के आरोपी भाग निकला।लोगों ने तत्काल रोहित को उठाकर सड़क पर पहुंचाया।उसके बाद उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद एसपी सिटी अरविंद वर्मा,सीओ केराकत अजित कुमार व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गयी।थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कई महीने पहले मृतक रोहित चौहान तथा हत्या के आरोपी चिघडू चौहान के पिता से गाली गलौज हुई थी।रोहित ने अरविंद को दो तीन थप्पड़ मार दिया था।उसी रंजिश के चलते यह हत्या होने की बात अभी तक सामने आ रही है।थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author