September 21, 2024

राजभाषा हिन्दी: अतीत और वर्तमान” विषय पर महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

Share

राजभाषा हिन्दी: अतीत और वर्तमान” विषय पर महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितम्बर को “राजभाषा हिन्दी : अतीत और वर्तमान” विषय पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह ने अपने सारगर्भित उद्वोधन में कहा कि हिन्दी प्रतिरोध एवं वंचितो की भाषा है। हिन्दी को राजभाषा के रूप में समृद्ध करने के लिए हिन्दी को सरकारी कामकाज की भाषा बनाने के साथ दूसरी भारतीय भाषाओं के पद-बंधों का उपयोग किए जाने की जरूरत है। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी के विकास के लिए इसे जीविकोपार्जन एवं सम्मान की भाषा बनाए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अजय कुमार दुबे ने और विषय प्रवर्तन रमेश यादव ने किया। व्याख्यान कार्यक्रम के अंत में हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों एवं वक्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर प्रो० जय कुमार मिश्र, प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० सीमा सिंह, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० सर्वेश दुबे, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

About Author