September 19, 2024

धूमधाम से मनाई गई पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116 वीं जयंती

Share

धूमधाम से मनाई गई पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुंभार जी की 116 वीं जयंती

जौनपुर।शहर के एक होटल में रविवार को महाराजा दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति संस्था के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्मश्री डॉ.रत्नप्पा कुंभार जी की 116 वीं जयंती समारोह एवं प्रजापति शौर्य सम्मेलन धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह में डॉ.रत्नप्पा कुंभार जी की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने व जौनपुर में स्मारक बनवाने की मांग उठी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने डॉ.रत्नप्पा कुंभार जी एवं महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि रत्नप्पा जी देश को स्वतंत्र करने और संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर के साथ रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि पद्मश्री कुंभार जी ने अपने जीवन में शिक्षा, सहकारिता तथा सामाजिक कुरीतियों के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे महापुरुष का जीवन संपूर्ण समाज एवं मानवता के लिए मिसाल है।

उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डा.ज्ञान चंद्र चित्रवंशी ने कहा कि वह असहाय, गरीबों, पिछड़े व दलितों के अधिकार व सम्मान के लिए अपनी आवाज उठाते रहे। डा.आर.के चक्रवर्ती ने कहा कि सामाजिक कार्यों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लालमणि प्रजापति ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि रत्नप्पा कुंभार जी का राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान रहा है। देश हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय यूजीसी डिपार्टमेंट के प्रभारी सुशील प्रजापति, विनोद प्रजापति ,जनार्दन प्रजापति, इं.रवि प्रकाश प्रजापति, दक्ष सेना प्रमुख वीर प्रजापति आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। आयोजक मंडल में मोहनलाल प्रजापति, विजय कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, राम पलट प्रजापति, प्रमोद कुमार प्रजापति आदि शामिल रहे। संचालन माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक अजीत प्रजापति ने किया। मौके पर चंद्रशेखर प्रजापति, राहुल, विद्यावती, आरती, शिव शंकर , पवन , राम अवतार, मनोज, गिरीश, सुशील आदि उपस्थित रहे।

About Author