September 19, 2024

धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

Share

धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

मदरसे में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर कराई गई वाद विवाद प्रतियोगिता

जौनपुर।मदरसा चश्मये हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के विषय में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया गया | कार्यक्रम में बोलते हुए मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने बच्चों को पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के विषय में बताया कि पंडित जी हमारे प्रदेश उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे इन्होंने देश की आजादी के लिए हुए आंदोलन में गांधी जी के कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दिया और देश के गृह मंत्री के पद पर रहते हुए भाषा के आधार पर प्रान्तो का विभाजन किया और हिंदी को राजकीय भाषा बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने जीवन के अनमोल सात साल देश की आजादी के लिए जेल में बिता दिए लेकिन फिर भी अंग्रेजों के सामने कभी घुटने नहीं टेके । प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन में फांसी की सजा पाने वाले रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह की सजा को कम करवाने के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय के साथ मिलकर वायसराय को पत्र भी लिखा इसके अतिरिक्त पंडित जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा करने में लगा दिया | देश के प्रति पंडित जी के सेवा भाव को देखते हुए भारत सरकार ने 1957 में इन्हें देश के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से पुरस्कृत किया । देश की सेवा करते हुए गृह मंत्री के पद पर रहते हुए हृदय घात से उनकी मृत्यु 7 मार्च 1961 को हुई । प्रधानाचार्य ने बच्चों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि हम सबको पंडित जी की तरह अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में लगाना चाहिए ताकि हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से विकसित हो सके |पंडित जी के जीवनी के अवसर पर छात्र एवं छात्राओं के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वाद विवाद के अपने कौशल से उपस्थित समस्त लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जन, दिलशाद अहमद, मोहम्मद जावेद,हयातुल्लाह, नसीम अख्तर, मोहम्मद अफजल, अबरार अहमद, तौफीक अहमद, मुनीर अहमद, मोहम्मद शौकत, अलीमुल्लाह, आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author