September 18, 2024

संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

Share

संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

जलालपुर जौनपुर
वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरीजों और राहगीरों की सुविधा के लिए सोमवार को हर्षित हेल्थ केयर सेंटर जलालपुर के सौजन्य से संजीवनी रेस्टोरेंट खुला।
लोकार्पण सेवानिवृत्त इंन्जीनियर राम विनय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
इस अवसर पर रेस्टूरेंट व हर्षित हास्पीटल के मालिक डा० आर० के० गुप्ता ने मछली शहर क्षेत्र की माननीय सांसद प्रिया सरोज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार व ओमेगा पब्लिक स्कूल छातीडीह, (पराऊगंज) के चेयरमैन पंकजभूषण मिश्र ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अस्पताल के मरीजों,उनके सहयोगी व राहगीरों को नास्ता व भोजन के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, उनको अब गुणवत्ता के साथ उचित एवं कम रेट पर खाना और नाश्ता उपलब्ध होगा। इस रेस्टोरेंट का निर्माण सेवा भाव के साथ किया गया है।
इस अवसर पर डाक्टर धरणीधर दुबे, अजयेन्द्र दुबे, सुनील कुमार सिंह,
अशोक यादव,विपुल सिंह, संजय सिंह, इम्तियाज,हसरत,मुकेश जयसवाल, जटाशंकर सिंह, रविरांझा,भटुक दुबे,जहीर अहमद,अतुल दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

About Author