October 15, 2025

नामित कार्य परिषद सदस्य ने50 से अधिक पौधे भेंट किए

Share

नामित कार्य परिषद सदस्य ने
50 से अधिक पौधे भेंट किए

जौनपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संस्थापक सदस्य, संयुक्त महामंत्री (काशी, अवध, गोरक्ष प्रांत) एवं मा. राज्यपाल जी द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य, डा. जगदीश सिंह दीक्षित द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय को 50 से अधिक आम, आंवला, बेल आदि के अत्यंत महत्वपूर्ण फलदार पौधे भेंट स्वरूप सोमवार को प्रदान किए गए। उनके द्वारा आचार्य विक्रम देव पूर्व अधिष्ठाता प्रबन्ध एवं वाणिज्य संकाय के आवास के समक्ष एवं विशिष्ट अतिथि गृह के पीछे आम आंवला, बेल आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पीयू परिसर इकाई के संयुक्त महा मंत्री एवं क्लीन ग्रीन कैंपस इकाई के महत्वपूर्ण पदाधिकारी तथा वृक्ष मित्र के नाम से सम्मानित पर्यावरणविद डा. इंद्रेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

About Author