राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 29-30 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर और विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा-प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह ने खेल को स्वस्थ तन और मन का प्रतीक बताते हुए सभी लोगों को इससे जुड़ने की सलाह दी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल एवं अनुशासन दोनों ही जीवन में महत्वपूर्ण है। इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपेक्षा जायसवाल, शिवानी गौतम एवं हिमांशी शर्मा विजेता रही जबकि पुरुष वर्ग में आदित्य उपाध्याय, नितेश सिंह तथा शुभम खरवार विजेता बने।
इस अवसर पर डॉ०सीमा सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० राजेश कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।