November 18, 2025

सड़क पर लगा बोर्ड उखाड़ कर बेचने जा रहा युवक धराया

Share

सड़क पर लगा बोर्ड उखाड़ कर बेचने जा रहा युवक धराया
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव में बनाये गए प्रधानमंत्री सड़क पर लगे लोहे के सूचक बोर्ड को गांव का ही एक युवक उखाड़ कर ले जा रहा था।जब युवक बोर्ड को उखाड़ कर ले जा रहा था तभी गांव के एक युवक की नजर पड़ गयी।उसने शोर मचाया।तब गया कि अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।उन लोगो ने युवक को पकड़ लिया।युवक वैभव यादव गांव का ही रहने वाला है।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

About Author