September 19, 2024

प्राथमिक विद्यालय हरखपुर के कक्षाओं में लगा स्मार्ट टीवी, चलेगी स्मार्ट क्लास

Share

प्राथमिक विद्यालय हरखपुर के कक्षाओं में लगा स्मार्ट टीवी, चलेगी स्मार्ट क्लास

  • खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने किया कक्षाओं का उद्घाटन
    संवाद सूत्र जागरण सिकरारा (जौनपुर)
    प्राथमिक विद्यालय हरखपुर के छात्र अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे। शिक्षकों के सहयोग से कक्षाओं में स्मार्ट टीवी लगवाया गया। स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने किया तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
    अपने संबोधन में बीईओ ने कहा कि शासन द्वारा परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही है। इससे छात्र आधुनिक तकनीकी से रूबरू होगे। साथ ही छात्रों के जिज्ञासा का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि स्मार्ट शिक्षा की अवधारणा वास्तव में 21 वीं सदी के लिए एक वरदान है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि इसके जरिए बच्चों के बस्ता से किताब व कापियों का बोझ कम होगा। स्मार्ट टीवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह व समस्त शिक्षकों के सहयोग से लगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री अरविंद कुमार पाठक द्वारा किया गया इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री असविंद निषाद गांव के गणमान्य लोग घनश्याम पाठक व शिवकुमार पाठक तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि श्री अजीत कुमार सिंह BEO सिकरारा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन करके किया गया । BEO द्वारा झंडा रोहण किया गया सभी अतिथि का बैज, टोपी लगाकर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात BEO द्वारा तीनों कक्षा कक्षा के में लगी स्मार्ट टीवी का उद्घाटन किया गया ,बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिससे प्रभावित होकर सभी ARP जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक द्वारा बच्चों को कुल 4200 पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ ।जिला अध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात BEO द्वारा सभी , BEO को सहायक अध्यापक मीरा कनौजिया द्वारा स्वरचित पुस्तक भेंट की गई तथा समस्त स्टाफ द्वारा मोमेंटो दिया गया। BEO द्वारा विद्यालय की प्रशंसा की गई ग्राम प्रधान विद्यालय से प्रभावित होकर पांच पंखा व सोलर पैनल लगाने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया , अतिथि का स्वागत व आभार सहायक अध्यापक श्री अच्छे लाल यादव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह अटेवा जिला कैडेट प्रभारी श्री त्रिभुवन यादव फौजी अतेवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर कृपा निधि यादव सभी ARP सुशील उपाध्याय ,शैलेश चतुर्वेदी ,अनुपम श्रीवास्तव, सुरेश यादव, शैलेंद्र यादव तथा न्याय पंचायत पचोखर की सभी संकुल और प्रभारी सर्वजीत यादव ,नरेंद्र यादव ,अनिल यादव , रुद्रसेन यादव ,सुरेंद्र प्रजापति जयप्रकाश यादव, वैभव सिंह व संजय सिंह उपस्थित रहे ।

About Author