September 14, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदोंको दी गई श्रद्धांजलि

Share

काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों
को दी गई श्रद्धांजलि

प्रेरणा पाठशाला में काकोरी शहीदों को किया गया नमन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में प्रेरणा पाठशाला पर बच्चों के साथ देशभक्ति गीत व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन, प्रो. गिरिधर मिश्र ने बच्चों को काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में जानकारी दिया तथा बताया कि देश कैसे आजाद हुआ। प्रेरणा पाठशाला के समन्वयक प्रो. राजकुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बच्चों को बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया जिन्होंने भारत मां को स्वतंत्र करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रो. राजेश शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अन्य देशभक्त शहीदों के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, सह नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन डॉ. पुनीत कुमार धवन एवं डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. नवीन चौरसिया, डॉ. इंद्रेश गंगवार, डॉ. सिपाही लाल, प्रेरणा पाठशाला को संचालित करने वाले छात्र शिक्षक अंकित ठाकुर, सूरज यादव, कृष्ण नंद कश्यप, अंकित कुमार यादव, लवकुश यादव, सुधांशु कुमार वर्मा , विकाश यादव, शिवम यादव, प्रभात कुमार, अभिनव शर्मा, आनंद यादव, सत्यम तिवारी, केशव मिश्र, अमन गुप्ता, अंकिता कुमार राय, विकास बिंद, अश्वनी कुमार शर्मा, रविसिंह, यादव, निधि त्रिपाठी, साक्षी प्रजापति, रिशु सिंह आदि बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

About Author