मदरसा चश्मये हयात में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मदरसा चश्मये हयात में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मदरसा में शानदार कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर।।जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया | स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके उपस्थित समस्त लोगों का मन मोह लिया और उनके रोम-रोम को देश प्रेम से भर दिया | बच्चों की इस प्रस्तुति को देखकर वहां उपस्थित समस्त लोग उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके| बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश प्रेम के गीत परेड भाषण शायरी सुनने के बाद उन्हें पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया | एक छात्र ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947, वो दिन था जब हमारे देश भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं लेकिन आज का दिन केवल अपने इतिहास को याद करने का ही नहीं है। ये तारीख हमें हमारे वर्तमान और भविष्य की दिशा तय करने की भी याद दिलाती है।
बेशक, पिछले 77 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। विज्ञान, तकनीक, शिक्षा, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में हमने विश्व में अपनी एक नई पहचान बनाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने समापन भाषण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब आज अपने देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं पूरा देश आज स्वतंत्रता का जश्न मना रहा है और मैं अपने मदरसा की तरफ से भी समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता की बधाई देता हूं लेकिन हमें उन चुनौतियों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए जो आज भी हमारे देश के सामने सर उठाये खड़ी हुई हैं इसलिए स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सब को यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने देश के सामने आने वाली सारी चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे और यह भी संकल्प लें कि देश की प्रगति में अपना हर संभव योगदान देंगे। भारत को एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए अपने स्तर पर जो बन पड़ेगा, करेंगे। मदरसा मे स्वतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल मौलाना अबुल कलाम आजाद अशफाक उल्ला खान चंद्रशेखर आजाद राम प्रसाद बिस्मिल आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद किया गया और उनके विषय में उपस्थित लोगों को बताया गया और लोगों को विशेष तौर पर इस बात का संकल्प दिलाया गया कि हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जीवन भर अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे आखिर में उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया |मौके पर हयातुल्लाह, दिलशाद, मोहम्मद जावेद, शाहिद, मुहम्मद अबरार, मुहम्मद अफजल, मुहम्मद शौकत, मौलाना अलीमुल्लाह, जलालुद्दीन, मुनीर,सेराज, आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद