78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा थाना कोतवाली प्रांगण में ध्वजारोहण किया
78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा थाना कोतवाली जौनपुर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया, साथ ही उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया।