September 19, 2024
Share

जौनपुर में जिले के नगर मुख्यालय व नगरपालिका की बेपरवाही का आलम यह है की हल्की बारिश के बाद लोग घुटने भर पानी से आम जनता गुजरने को मजबूर है,जिले के राम नगर भड़सरा कचगांव रोड पर खराब सड़क पर जल जमाव के चलते आये दिन हो हादसे होते रहते है,सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को होती है जो आए दिन इस पानी में गिरते और घायल होते रहते है,नगर पालिका द्वारा अभी हाल में ही सिवर लाइन बिछाया गया वह भी ना काफी साबित हो रहा है सड़कों पर जल जमाव हमेशा बना रहता है जिस स्कूल आने जाने वाले बच्चे आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं यहां की जनता खराब सड़कों व जल जमाव को लेकर करीब 6 साल से लोग परेशान है और कई बार अधिकारियो से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंगता हैं इसी बात से नाराज समाज सेवी वह स्थानीय लोगों ने पोस्टर बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा

वी.ओ इस मामले की जानकारी देते हुए एक समाजसेवी व स्थानीय कृपा शंकर सोनकर ने बताया कि सभी कॉलोनी के गंदे पानी सड़कों पर बह रहे हैं इस गंदे पानी से हम लोगों के बच्चे पढ़ने जाते हैं कई बार बच्चे हादसे के शिकार भी हो चुके हैं की नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी हाल में ही सिवर लाइन डाला गया लेकिन उसका भी कोई मतलब नहीं निकला सड़कों पर जल जो आपकी समस्या अभी तक खत्म नहीं हो पाया है नगर पालिका से लेकर जिला प्रशासन तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है डेढ़ साल पहले ही सड़क बनी थी और गढ़ों में तब्दील हो गई है जिससे जलजला वी बना रहता है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग कि इस सड़क पर भी जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अवगत कराया गया है कि इस सड़क का मरम्मत व जल जमाव की समस्या है अन्यथा यहां के स्थानीय एक बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

About Author