हर घर तिरंगा रैली को बीएसए ने दिखाई हरि झंडी
हर घर तिरंगा रैली को बीएसए ने दिखाई हरि झंडी
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के सेहमलपुर गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।इसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल मौजूद रहे।उन्होंने झंडा रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। रईस खान ने सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया।उसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली निकाली गई।इसके पूर्व स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया।रिचा सिंह सरस्वती वंदना और छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यापकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने विद्यालय के शैक्षणिक एवं भौतिक परिवेश स्वच्छता व अनुशासन हेतु सभी की प्रशंसा किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी अब्दुल कलाम को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। और अंत में विद्यालय प्रांगण स्थित शहीद सतीराम यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। तथा 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया।और अंत में हर घर तिरंगा रैली के रूप में सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं हाथों में झंडा लिए हुए गांव-गांव हर घर तिरंगा रैली निकाला।खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के द्वारा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को 15 अगस्त के दिन अपने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए कहा। इस अवसर पर रिचा सिंह,अब्दुल कलाम ,रईस खान, अविनाश यादव ,और तमाम अनुदेशक शिक्षामित्र परिचारक रसोईया आंगनबाड़ी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।