November 21, 2024

सृष्टि में प्रकृति और प्राणियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी: संतोष पांडेय

Share

सृष्टि में प्रकृति और प्राणियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी: संतोष पांडेय

प्रधानाचार्य ने पौध लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जौनपुर सुइथाकला । विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के प्रबंधक सुरेश पांडेय के संरक्षकत्व में प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रकृति में असंतुलन की समस्या वृक्षों की मनमानी कटाई है। उन्होंने कहा कि सृष्टि में प्रकृति और प्राणियों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाचार्य ने सड़कों के विकास को लेकर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और उसके बदले पौधे न लगाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मनुष्य आधुनिकता की दौड़ में आगे बढ़ने की होड़ को लेकर वृक्षों को काट रहा है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है और ऑक्सीजन कम हो रही है। उन्होंने धरती को बचाने के लिए आम जनमानस से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

About Author