September 19, 2024

बाबा की जगह दबंगों का चला बुलडोजर, चार मकान को किया जमींदोज

Share

जौनपुर। अब तक आपने प्रशासन का बुलडोजर गरजते हुए देखा होगा, मगर जौनपुर में दबंगो का बुलडोजर चला है। सरेआम दबंगों ने बुलडोजर से एक बुजुर्ग का दुकान के लिए बनवाए गये चार कमरे का मकान गिरा दिया। दबंगों के बुलडोजर से बगल के एक और गरीब ब्यक्ति का दुकान गिर गया। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में मौके पर एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती, थानाध्यक्ष जलालपुर भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। तब जाकर बुलडोजर का कहर रूका।
बुलडोजर से दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर-केराकत मार्ग पर चंवरी बाजार में स्थित दुकान के लिए बनवाए गये मकान का है। बताया गया कि नेवादा (बैरगियाँ) गांव निवासी 75 वर्षीय वृद्ध केशव प्रसाद और मझगवांखुर्द गांव निवासी हेमंत कुमार राकेश दुबे के बीच उक्त मकान और जमीन को लेकर कई सालों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। आरोप है कि केराकत के सरायबीरू गांव के और राकेश दुबे जेसीबी, ट्रेक्टर, सहित दर्जनों लोगों को लेकर उक्त विवादित मकान पर पहुंच गए और जेसीबी से मकान को ढ़हा दिया। उक्त जेसीबी से बगल के शहजादे का मकान भी गिर गया। मकान पर बुलडोजर चलने की सूचना जैसे ही केशव प्रसाद सिंह के बेटे अनिल कुमार सिंह को मिली वह मौके पर पहुंच गए और जेसीबी रोकने का प्रयास करने लगे परंतु दबंगों ने मकान तोड़ने के बाद वहां नए मकान के निर्माण के लिए नव निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक कर दोनो पक्षों से तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।

About Author