पंडित कमलापति पाण्डेय ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा को लेकर जगाई थी अलख
पंडित कमलापति पाण्डेय ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा को लेकर जगाई थी अलख
जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित पंडित कमलपति पाण्डेय इंटर कालेज में शनिवार को कालेज के संस्थापक पंडित कमलापति पांडेय की 24 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि पंडित कमलपति जी सदैव ग्रामीण अंचल में शिक्षा को लेकर जागरूक रहे।उनका उस दौर में यह मानना था कि गांव के लोग शहर में जाकर शिक्षा नही ले पाते है।उन्हें शिक्षा मिलना चाहिये।उस दौर में अपने कठिन परिश्रम से उन्होंने इस कॉलेज को खोलकर आम गरीब लोगों के बच्चो को शिक्षा देने का काम शुरू किया था।प्रबंधक संजीव पाण्डेय ने कहा कि पंडित कमलापति पाण्डेय समाज के लिए महामानव बनकर आये थे।उन्होंने अपने कठिन त्याग व परिश्रम से यह शिक्षा का मंदिर बनाया।जिससे कितने लोगों को शिक्षा मिली।आज वे अच्छे पदों तक पहुंच सके।प्रधानाचार्य जितेंद नीलम ने कहा कि आज यह विद्यालय क्षेत्र के आम गरीब जनता के शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र है।इसके पूर्व कालेज के प्रबंधक संजीव पाण्डेय,सन्दीप पांडेय,श्रीमती श्वेता पांडेय,कंचन पांडेय,बागीश उपाध्याय अरुण पांडेय,आदि ने पंडित कमलापति पाण्डेय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।सुंदर कांड का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शंकराचार्य तिवारी तथा संचालन मंगलेश पांडेय ने किया।
इस मौके पर रितेश चौबे,सनाउल्लाह,पन्नलाल,शौर्य पांडेय आदि सहित समस्त स्टॉप व छात्र छात्राएं मौजूद रही
