January 25, 2026

मदरसा में बच्चों को खिलाई गई कृमि मुक्ति दवा

Share

मदरसा में बच्चों को खिलाई गई कृमि मुक्ति दवा

मदरसा में कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत खिलाई गई एल्बेंडाजोल दवा

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता ने जनपद के समस्त मदरसो को निर्देशित किया था कि कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी राष्ट्रीय मुक्ति दिवस शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाना है | इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त 2024 को बच्चों को मदरसा में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई एवं उन्हें इससे होने वाले लाभ और कृमि की उपस्थिति से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत किया गया | इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, डा0 आलोक कुमार सिंह अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ,डा0 अजीत कुमार यादव, डा0 हेमंत, अजीत कुमार यादव बी सी पी एम, प्रमोद कुमार, दिलशाद, मोहम्मद जावेद, हयातुल्लाह, तौफीक अहमद, अफजल, अबरार, शाहिद,द्वारा बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा खिलाई गई। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author