November 18, 2025

साहब मैं अभी जिंदा हूं,तहसील प्रशासन ने मृत दिखाकर दर्ज करा दी वरासत।

Share

साहब मैं अभी जिंदा हूं,तहसील प्रशासन ने मृत दिखाकर दर्ज करा दी वरासत।


बदलापुर-
बदलापुर तहसील क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी दस्तावेज में मर चुका एक व्यक्ति अपने को जीवित होने का प्रमाण अधिकारियों के सामने दिखा रहा है और कह रहा है,साहब मैं अभी जिंदा हूं।सरकारी दस्तावेज ने मुझे मार दिया। दरअसल बदलापुर तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी वीरभद्र पुत्र श्रीधर उपाध्याय अभी जिंदा हैं। उनके नाम गांव मे कुछ जमीन थी। तहसील प्रशासन ने उन्हीं के पड़ोसियों से मिलकर वीरभद्र को मृतक दिखाकर खतौनी से उसका नाम काट दिया। 17 जनवरी 2024 को खतौनी में मृतक वीरभद्र के स्थान पर शुभम उपाध्याय पुत्र विभव उपाध्याय के नाम बतौर वसीयतदार दर्ज कर दिया हैं। जिसके बाद उक्त जमीन को विपक्षीगण गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। वीरभद्र का कहना है कि प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी,लेखपाल, कानूनगो,तहसीलदार आपसी मिली भगत से विपक्षियों से पैसा लेकर उसे सरकारी अभिलेखों में मृतक दिखा दिया और उसकी जमीन को शुभम उपाध्याय पुत्र विभव उपाध्याय के नाम कर दिया। न्याय के लिए पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहा है।फिलहाल इस सम्बन्ध में एसडीएम संतबीर सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने जांच का विषय बताया है।

About Author