November 18, 2025

विद्युत आपूर्ति न होने से गुस्साये नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का फूका पुतला

Share

विद्युत आपूर्ति न होने से गुस्साये नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का फूका पुतला

जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव में विद्युत आपूर्ति न होने को लेकर गुस्साये नगर वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का पुतला दहन फूंका और कहा कि नगर पंचायत में जब तक कुद्दुपुर फिटर से विद्युत आपूर्ति होती थी, तो लोगों को बराबर विद्युत मिलता रहा लेकिन जब से नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के विद्युत का शहरी विद्युतीकरण कराया गया है, तब से नगर पंचायत के लोग विद्युत आपूर्ति ठीक ढ़ग से न होने के कारण विद्युत के लिये परेशान नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत वासियों ने बताया कि 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक विद्युत नहीं आयी है। इसी बात को लेकर गुस्साये नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष का पुतला फुका इस दौरान राहूल सिंह,अनवर,गोलू सिंह,राजकुमार शर्मा,दिलीप गुप्ता,गुड्डू मौर्या,पप्पू गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे|

About Author