September 16, 2024

रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे की जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर

Share

राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में खाली कराया गया रास्ता

चंदवक (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौटी चरबर गांव में रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब कई वर्षो से रास्ते के सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए राजस्व की टीम बुलडोजर को साथ लेकर पहुंच अवैध कब्जे को खाली करना शुरू किया।अवैध कब्जे को खाली होते देख कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया।

गौरतलब है कि बरौटी ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से रास्ते पर लगभग 15 सालो से अवैध निर्माण कर आवागमन को बाधित करने की शिकायत कर जनहित के लिए रास्ते को खाली करवाने की बात को कही।मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेज जांच पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिए।तत्पश्चात हल्का लेखपाल श्रीराम ने मौके पर पहुंच कब्जा किए गए लोगो से कब्जा खाली कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने की बात को कहने के बाद भी रास्ते पर किए गए कब्जे को नही हटाया गया।लगातार हो रही शिकायत को लेकर एक नहीं पांच बार हल्का लेखपाल के द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही गई बार बार नजरअंदाज के बाद रविवार को नायब तहसीलदार मूसा राम व हल्का लेखपाल श्रीराम के साथ पुलिस टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया।कब्जा खाली होते देख कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा।

About Author