November 18, 2025

हौसला बुलंद बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ की लूटपाट,मामला दर्ज।

Share

हौसला बुलंद बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ की लूटपाट,मामला दर्ज।

खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गायत्रीनगर में बीती रात करीब 09 बजे हौसला बुलंद बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक (भाजपा कार्यकर्ता) के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार 28 जून रविवार की रात्रि करीब 09 बजे आशुतोष तिवारी निवासी रुस्तमपुर थाना खुटहन, रोज की भांति अपना दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि रास्ते में घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने मारपीट कर लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं कुछ नगदी रुपये लूट लिए, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की और प्राथिमिकी दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि हाल ही में पनौली बाजार से घर जा रहे दूकान के साथ भी लूटपाट हुई थी, उसके साथ भी तीन बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया था लेकिन परिजनों की निष्क्रियता की वजह से कार्यवाही नही हुई। जिसका कारण है कि घटनायें बढ़ रही है।

About Author