नाली और खड़ंजे के निर्माण के लिए सांसद से मिले ग्रामीण

नाली और खड़ंजे के निर्माण के लिए सांसद से मिले ग्रामीण
जफराबाद।सिरकोनी विकास खंड के हुंसेपुर गांव के लोग नाली निर्माण और खड़ंजे के बनवाने के लिए सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज से उनके आवास पर मुलाकात की।
ऊक्त गांव की हरिजन बस्ती में नाली नही होने से जलनिकासी की काफी गंभीर समस्या है। यादव बस्ती में नाली और रास्ते को लेकर भी वर्षों से समस्या है। इसी समस्या को लेकर सेक्टर प्रभारी कामता यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सपा सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात की। प्रिया सरोज ने कहा कि अभी बजट नहीं आया है। बजट आते ही इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
संसद से मिलने वालों में कामता प्रसाद यादव, प्रधान पति साहब लाल, लोकनाथ यादव, राजेंद्र पाल, कृपा शंकर यादव, सत्य प्रकाश, जनार्दन गौतम सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।