उच्चके ने लगाया युवक को 25 हजार का चूना

उच्चके ने लगाया युवक को 25 हजार का चूना
जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पासरविवार को लिफ्ट देकर उच्चके ने 25 हजार का चूना लगा दिया।पीड़ित ने थाने पे जाकर तहरीर दिया। ऊक्त क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी चंदन यादव जौनपुर शहर के वाजिदपुर तिराहे पर खड़ा होकर जलालपुर की तरफ आने वाली सवारी का इंतज़ार कर रहा था। तभी एक बाइक सवार आकर चंदन से पूछा कि कहां जाना है। जब चंदन ने बताया की जलालपुर जाना है तो उसने कहा कि मैं भी उधर चल रहा हूं आपको छोड़ दूंगा। चंदन उसकी बाइक पर बैठ गया। टोल प्लाजा के आगे चंदन बाइक रुकवा कर लघुशंका करने लगा। तभी उचक्का चंदन का बैग लेकर वाराणसी की तरफ भाग गया। चंदन ने बताया कि वैंग में मेरा कपड़ा तथा ₹25000 नगद था।चंदन जलालपुर थाने पर पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी जलालपुर मनोज सिंह ने कहा तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।