स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो बोलोरों, 46 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस नकदी व अन्य सामान बरामद-
थाना कोतवाली, स्वाट व संर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो बोलोरों, 46 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस नकदी व अन्य सामान बरामद-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री जितेन्द्र कुमार दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस रात्रि चेकिंग व गस्त में मानिक चौक पर मौजूद थी कि प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस मय टीम के उपस्थित आ गये, आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर कि सूचना पर राजा साहब के पोखरा के पास से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों चोर चोरी की बोलेरो से चोरी का सामान लेकर जा रहे थे कि रास्ते में गिरफ्तारी हो गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर सिपाह चौकी क्षेत्र से अन्य सामान बरामद हुआ। उपरोक्त चोरी को बोलोरो एक थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर व सरायमीर से चोरी की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-14/2022 धारा 41/411/414/420/467/468/471 भादवि व मु0अ0सं0-15/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि उर्फ दिलीप उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम स्यादा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। उपरोक्त शातिर चोरों का एक अंतर्जनपदीय गैंग है इस गैंग के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास-
1.शनि उर्फ दिलीप उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय निवासी ग्राम स्यादा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़।
1.मु0अ0स0-14/2022 धारा -41/411/414/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-15/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.मु0 अ0 स0-29/2021 धारा-8/20 NDPS ACT थाना सिधारी जनपद आजमगढ।
4.मु0अ0सं0-25/21 धारा-379 थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-148/21 धारा-379 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
2.एक महिला अभियुक्ता।
बरामदगी का विवरण-
दो चोरी की बोलेरों गाड़ी, चोरी की 46 मोबाईल, दो ग्राइन्डर मिक्सर, एक जूसर, एक इन्डेक्सन सेट, दो कपप्लेट सेट, छः फैन पत्ती, एक गिजर, तीन स्पीकर, एक प्रिन्टर, ग्यारह पीस जीन्स पैंट, तेईस पीस पैंट का कपड़ा, एक थान शर्ट का कपड़ा, चार पीस लहंगा का कपड़ा, चार पीस सूट सलवार,एक साड़ी, एक चुनरी, एक टीशर्ट, एक छोटी बैट्री
तीन छोटा गैस सलेंडर,एक बंडल पानी का पाईप, चार खुला हुआ पानी का पाईप,दस जोड़ी जुता, दस बेल्ट, 20,115 रुपया नगद, अवैध देशी तमन्चा .303 बोर व एक जिन्दा कारतूस .303 बोर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री आदेश कुमार त्यागी, प्रभारी स्वाट मय स्वाट टीम जनपद जौनपुर।
- उ0नि0 रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस मय टीम सर्विलांस जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 अरविन्द यादव, प्रभारी चौकी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर।
4.आफ्ताब आलम प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
5.म0 का0 बिट्टू, म0का0 सुनैना देवी, का0 मेजर, का0 अरुण यादव थाना कोतवाली जौनपुर।