December 22, 2024

चन्दवक पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद-

Share


थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर
थाना चन्दवक पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद-
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.01.2022 को थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 290/21 धारा 379/411/420 भादवि का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त विकाश यादव पुत्र दुख्खी यादव निवासी ग्राम कोईलारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को मुढैला तिराहे से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी गयी मोटर साइकिल भी बरामद किया गया। उक्त के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1.विकाश यादव पुत्र दुख्खी यादव निवासी ग्राम कोईलारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 -290/21 धारा-379/411/420 भादवि थाना चंदवक जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.एक मोटर साइकिल चेचिस न0 MBLJA05EWG9L64528
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री अरुण पाण्डेय थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
2.हे0का0 खुर्शीद आलम थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
3.का0 अवनीश कुशवाहा थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।

About Author