January 25, 2026

नगर पंचायत कचगांव को भी मिलेगी अब शहरी बिजली व्यवस्था।

Share

नगर पंचायत कचगांव को भी मिलेगी अब शहरी बिजली व्यवस्था। दिन भर होता रहा कार्य, मंगलवार की देर रात शहरी बिजली व्यवस्था हो जाएगी प्रारंभ।

जफराबाद।

नगर पंचायत कचगांव में काफी दिनों से बिजली व्यवस्था के दिक्कत चल रही थी। यहां कचगांव के लोगो को पहले ग्रामीण बिजली की व्यवस्था मिलती थी। विदित हो कि नगर पंचायत कचगांव के चेयरमैन फिरोज अहमद खान द्वारा विद्दुत विभाग के एक्सईएन को पत्र देकर लगातार आग्रह किया जा रहा था। मंगलवार को नगर पंचायत को शहरी बिजली व्यवस्था देने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया। जिससे अब नगर पंचायत कचगांव को भी मंगलवार की देर रात से शहरी बिजली व्यवस्था मिलने शुरू हो जाएगी। मंगलवार को चेयरमैन फिरोज अहमद खान द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ खुद मौजूद होकर शहरी विद्युतीकरण के लिए कार्य करवाया जा रहा। स्थानीय लोगों द्वारा भी चेयरमैन के इस प्रयास पर प्रसन्नता जाहिर की गई।
इस दौरान चेयरमैन फिरोज अहमद खान, सभासद शमीम अहमद, लाइनमैन गिरीश चंद शुक्ला, मोहम्मद कैश आदि मौजूद रहे।

About Author