खरीफ गोष्ठी आयोजित कर किसानों को वितरण किया गया बीज
केराकत। क्षेत्र के विकास खण्ड सभागार में सोमवार की दोपहर खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में खरीफ गोष्ठी आयोजित कर किसानों को बीज वितरित किया गया। इस गोष्ठी में खेती, उत्पादन एवं किसानों की समस्या के संबंध में चर्चा किया गया। परती भूमि में लगाए गए मक्का, कुर्थी, अरहर, मूंगफली आदि फसल की स्थिति, रख रखाव एवं संभावित उपज के बारे में किसान मित्रों से जानकारी ली गई। इस क्रम में धान की खेती, सिंचाई, खाद एवं दवा के बारे में भी बताया गया साथ ही किसान मित्रों को बताया गया कि अपने -अपने क्षेत्र के किसानों को इस संबंध में जानकारी देना है तथा चालू मौसम में लगाए जानेवाले फसल तथा खेती के मामले में सरकार के द्वारा प्रदत्त सुविधा की उन्हें जानकारी भी देना है। नियमित क्षेत्र का दौरा करने, किसानों से लगातार संपर्क स्थापित करने तथा उनकी समस्या संबंधी बातें संग्रह करने की बातें कही गई।इस अवसर पर एडिओ एजी चंद्र मोहन सिंह, एड़िओ पीपी,एड़िओ आईएसबी, एसएमएस जौनपुर,एडिशनल जिला कृषि अधिकारी, एसडिओ केराकत, केविएस अमीहित वरिष्ठ वैज्ञानिक व सचिव आसिफ अंसारी मौजूद रहे।