September 16, 2024

वैज्ञानिक सोच के विकास से नए अनुसंधान की तरफ अग्रसर होंगे युवा:संजय सिंह

Share

वैज्ञानिक सोच के विकास से नए अनुसंधान की तरफ अग्रसर होंगे युवा:संजय सिंह

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

जौनपुर।सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपने प्रयोगों और प्रोजेक्ट पर प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और समझ विकसित करने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का संयुक्त प्रयास अपेक्षित है। इस दिशा में सभी लोगों को मिलकर आगे कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास नहीं होगा तब तक नए अनुसंधान की तरफ हम अग्रसर नहीं हो सकते। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति विशेष जिज्ञासा उत्पन्न होती है। विज्ञान प्रदर्शनी शोध के प्रति बच्चों में सकारात्मक सोच एवं समझ पैदा करती है।

प्रबंध निदेशक ने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में उनका हर संभव सहयोग करें। इससे बच्चे नवीन शोध और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ेंगे। छात्रों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन किया, जिनमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, और रोबोटिक्स पर आधारित मॉडल, जल विद्युत परियोजना, प्रकाश से सम्बंधित यंत्र, विद्युत के चुम्बकीय प्रभावों, कंप्यूटर , रसायन के अम्लीय प्रभाव, सोडियम से होने वाली प्रतिक्रिया आदि उपकरण शामिल थे। शशांक,अनोखी और राधा “सोलर पावर” से सम्बंधित पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जो विशेष रूप से दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। विशेषतः श्वेता, साक्षी और संजय के योगदान के साथ साथ समन्यवक अज़रा की तारीफ की और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए सीखने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देगा। उपस्थित लोगों ने वर्षा, अंशिका,खुशी, रितिका,आयुष, सिदरा, ऋतिशा, आराध्या, ईशान, अन्या, नैना, सौम्या, श्रेया, आँचल, कृतिका, जारा, देव, सार्थक, रुद्र, सम्राट आदि का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जिसकी भूरि- भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सर्वश्री चंद्रप्रताप यादव,प्रसिद्धि गुप्ता,
राकेश सिंह, जहांगीर ख़ान, अनिल कुमार
नग़मा ख़ान,विनय वर्मा,रमेशचन्द्र पाल
आशीष तिवारी,प्राची बरनवाल,हरीश सिंह सोमा दास आदि उपस्थित रहे।

About Author