राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम एनआईसी परिसर सम्पन्न
जौनपुर
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की रु0 642 करोड़ की 488 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। जनपद में मा0 राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम एनआईसी परिसर सम्पन्न हुआ। उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, इकाई-3, वाराणसी की कार्यदायी संस्था द्वारा प्रति कार्य रु0 50 लाख की लागत से मा0 मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बदलाुपर में स्थित गौरी शंकर धाम, चंदापुर का पर्यटन विकास, विधानसभा क्षेत्र सदर में माँ शीतला चैकिया मन्दिर परिसर का विस्तार एवं जीर्णोद्वार, विधानसभा क्षेत्र जफराबाद में ठा0 सल्तनत बहादुर सिंह व उनके पुत्र नेवढ़िया निवासी ठा॰ संग्राम सिंह के स्मारक को विकसित करने का कार्य, विधासभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर में गौरी शंकर धाम का पर्यटन विकास, विधानसभा केराकत में बाराह कोटि तीर्थ स्थल रामगढ़ मौढ़ैला का विस्तार एवं जीर्णोद्धार, विधानसभा क्षेत्र मल्हनी में विकास खण्ड-बक्शा ग्राम-मई में राउर बाबा मन्दिर एवं तालाब का पर्यटन विकास एवं विधानसभा क्षेत्र शाहगंज में विकास खण्ड-सुइथाकला तहसील-शाहगंज स्थित बुढ़िया माई स्थल का पर्यटन विकास में 49.32 लाख की लागत से सभी सातों कार्य को कुल 349.32 लाख की लागत है, का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही जनपद जौनपुर में राज्य योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सदर में 675.27 लाख की लागत से जनपद जौनपुर के शाहीपुल के पास स्थित हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, काली जी मंदिर, दुर्गाजी मंदिर एवं शिवजी मंदिर का पर्यटन विकास एवं 116.20 लाख की लागत से जनपद जौनपुर के शास्त्री पुल के पास स्थित शिवजी मंदिर एवं हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास कुल लागत 791.47 लाख का शिलान्यास किया गया तथा विधानसभा जफराबाद के योगीबीर बाबा, रामेश्वर मंदिर राजेपुर एवं त्रिलोचन महादेव मंदिर का पर्यटन विकास रु0 88.68 लाख की लागत की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 विनय वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——–