December 23, 2024

मंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न

Share

                 

             मंत्री श्रम एवं सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी प्रसाद मौर्य जी की उपस्थिति मे संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजना तथा निर्माण कामगार, विकलांगता एवं पेंशन योजना, कन्या विवाह अनुदान, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना एवं चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत कुल 4786 श्रमिकों को आमंत्रित करते हुए चार करोड रु० 4,08,53,590 की धनराशि श्रमिकों के बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत कुल 500 पात्र निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को साइकिल देकर लाभान्वित कराते हुए माननीय मंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

         कार्यक्रम वितरण के दौरान माननीय मंत्री जी के द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए निर्माण श्रमिकों को अपना पंजीयन कराकर हितलाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

          कार्यक्रम के उपस्थिति में माननीय राज्यमंत्री शहरी आवास एवं नियोजन उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चंद्र यादव के द्वारा भी उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए श्रम विभाग के कार्यों को हितलाभ वितरण कार्य एवं योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण धनराशि का उल्लेख करते हुए कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की।

          वितरण समारोह में अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन की तरफ से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, श्रम विभाग के अपर श्रमायुक्त वाराणसी मधुर सिंह, सहायक श्रम आयुक्त आरके पाठक, सहायक श्रम आयुक्त वाराणसी देवव्रत यादव, वाराणसी क्षेत्र के श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंकज सिंह, संदीप सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, कुंवर विजय पांडेय आदि एवं जिले के श्रम विभाग के अधिकारी मान सिंह, सुश्री रीना, श्रीमती जूही मिश्रा एवं नेहा यादव द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में मधुर सिंह, मंडलीय अपर श्रम आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह द्वारा किया गया।

About Author