January 23, 2026

वध के लिये ले जाये जा रहे नौ गोवंशों को पुलिस ने पिकप सहित पकड़ा

Share

वध के लिये ले जाये जा रहे नौ गोवंशों को पुलिस ने पिकप सहित पकड़ा
जफराबाद।क्षेत्र के सेवईनाला जफराबाद मोड़ पर गुरुवार को पुलिस ने नौ गोवंशों को पिकप सहित पकड़ लिया।हालांकि गो तस्कर भाग निकले।
मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी जेपी यादव एस आई श्रीप्रकाश यादव राजेश सेंगर आदि के साथ ऊक्त मोड़ के पास मौजूद थे।उसी समय एक गोवंशों से लदी हुई पिकप दिखाई दी।पुलिस को देखकर पिकप चालक व पिकप में मौजूद अन्य पिकप छोड़ कर भाग निकले।पुलिस ने पिकप के बन्द ढाले को खुलवाया तो उसमें कुल नौ गोवंश थे।थानाप्रभारी ने उन सभी को इमलो गोशाला में भिजवाया।पिकप के नम्बर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

About Author