राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक की मनाई गयी पुण्यतिथि
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक की मनाई गयी पुण्यतिथि
जफराबाद।क्षेत्र के गद्दीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत स्व राधे मोहन मिश्रा की तृतीय पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक आवास पर मनायी गयी।कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्भ्रात लोग मौजूद रहे।
सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे सम्पूर्ण समाज को अपना परिवार मनाते थे। वह अपने शिक्षण कार्य के प्रति सदैव ईमानदारी पूर्वक लगे रहते थे।शिक्षा को जन जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य बन गया था ।उनके द्वारा पढ़ाए विद्यार्थी उन्हें आज भी अपना आदर्श मानकर उनके पद चिन्हों पर चलते हैं ।कार्यक्रम में आये लोगो के प्रति राजेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में राधेश्याम मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा , महेंद्र मिश्रा ,नरेंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र प्रसाद मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा,सतोंष मिश्रा गुड्डू, संतोष मिश्रा (सुग्गू ), आदि मौजूद रहे।