December 27, 2024

घर में घुसकर महिलाओं को पीटा,आठ के विरुद्ध केस दर्ज

Share

घर में घुसकर महिलाओं को पीटा,आठ के विरुद्ध केस दर्ज

जौनपुर ।पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी पन्नालाल गौतम के घर में घुस कर महिलाओं को मारपीट कर घायल करने, एवं तोड़-फोड़ करने के आरोप में महिलाओं समेत आठ आरोपियों के विरुद्ध पंवारा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी पन्ना लाल गौतम ने थानाध्यक्ष पंवारा को दी गई तहरीर में बताया है कि रविवार की शाम लगभग 5 बजे जमीनी विवाद को लेकर हीरालाल, हंस राज, रघुराज, शैलेश, राज, सुगना, गुडिया, शुब्बू गाली गलौज करते हुए हमारे घर मे घुसकर लाठी डण्डा व कुल्हाडी से परिवार के लोगों को मार-पीट कर घायल कर दिया और घर में रखे सामानों को तोड़ दिया। जिसमें रंजना, अंजली चमेला, गीता अनीता को काफी चोट आई है । घर की महिलाओं को मारने पीटने तथा सामानों को तोड़ने फोड़ने के बाद धमकी दिया गया की यदि थाने जाओगे तो पूरे परिवार को जान से मार देगे । पीड़ित की तहरीर पर पंवारा थाना पुलिस ने आरोपी हीरालाल , हंस राज, रघुराज, शैलेश , राज , सुगना, गुडिया एवं शुब्बू के विरुद्घ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

About Author