खेत में बने मेढ़ को काटने को लेकर दबंगों ने दी अपने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी-

Share

खेत में बने मेढ़ को काटने को लेकर दबंगों ने दी अपने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी—-
पीड़ित ने पड़ोसी के खिलाफ दी थाने पर तहरीर,—-
तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र कादीपुर उसर इयां गांव के चौहान बस्ती में एक खेत में बने मेढ़ को काटने के चक्कर में दबंगों ने अपने ही पड़ोसी को जान से मारने की दी धमकी। जानकारी सूत्रों के अनुसार मेहीलाल चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी कादीपुर उसर इयां ने अपने पड़ोसी गामा चौहान व विनोद चौहान के खिलाफ जान से मारने की धमकी स्थानीय थाने पर दी। आपको बताते चलें कि मेहीलाल चौहान की जमीन में उनके पड़ोसी गामा चौहान व विनोद चौहान ने जबरन खेत में बने मेढ़ को काटने लगे जिसको मना करने पर लोग नहीं माने । नहीं मानने पर जिसकी सूचना मेहीलाल के परिवार ने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते ही घटना स्थल के। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा – बुझाकर झगड़े के विवाद को सुलझाया। जब डायल 112 नंबर की पुलिस घटना स्थल से मामले को सुलझाने के बाद वापस गयी तो । दबंगों ने पीड़ित मेहीलाल के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित मेहीलाल चौहान ने अपने पड़ोसी के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस जांच – पड़ताल में जुट गई है।
सी- भारत न्यूज से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author