एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) पार्टी ने हाथरस की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की

Share

एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) पार्टी ने हाथरस की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की

      उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से हुई लगभग 130 मौतों पर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव काॅमरेड विजय पाल सिंह ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा- "हाथरस में एक सत्संग के समापन के दौरान अव्यवस्था के चलते मची भगदड़ में 130 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। यदि समय पर उचित व्यवस्था की गई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था। यह प्रशासन और आयोजकों की घोर लापरवाही का परिणाम है। हम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस दुर्घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके आश्रितों को कम से कम 5 लाख रुपए का मुआवजा अविलंब दिया जाए। घायलों का शीघ्रातिशीघ्र अच्छे से अच्छा इलाज मुफ्त कराया जाए। मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके।"

About Author