श्री कृष्णानगर रेलवे क्रॉसिंग भलुवाही के संपार 23 सी पर 2 लेन पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ

बदलापुर विधानसभा की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए प्रयागराज- गोरखपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्णानगर रेलवे क्रॉसिंग भलुवाही के संपार 23 सी पर 2 लेन पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया हैं।
रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात मिलेगा और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
मेरा समस्त क्षेत्रवासियों से विनम्र आग्रह है कि रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कारण बदलापुर से महराजगंज- सुजानगंज- मुंगराबादशाहपुर- प्रयागराज मार्ग पर कुछ महिनों के लिए सुगम आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं, क्षेत्रीय जनों के सुगमता हेतु रूट डायवर्जन चार्ट निम्नवत हैं।
सुजानगंज से बदलापुर- जौनपुर आने वाली गाड़ियां लोहिंदा चौराहे से तेजीबाजार होते हुए नए एनएच 731 कलिंजरा मोड़ पर होकर जाएंगी।
जौनपुर जाने वाली गाड़ियां लोहिंदा चौराहा से तेजीबाजार होकर बक्शा नए हाइवे से होकर भी जा सकती है।
लखनऊ जाने वाली गाड़ियां महराजगंज से राजाबाजार – अमरगढ़ होते हुए ढकवा बाजार के पास नए एनएच 731 पर जाएंगी।