December 23, 2024

मछलीशहर पुलिस ने 02 वारण्टीयों को किया गिरफ्तार

Share


थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।
थाना मछलीशहर पुलिस ने 02 वारण्टीयों को किया गिरफ्तार।
श्अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री अवनीश कुमार राय के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री अखिलेश कु0 यादव मय हमराही के द्वारा दो वारण्टीगण क्रमशः प्रेमचन्द पुत्र स्व0 रामवरन निषाद थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी, वारण्टी के विरुद्ध मा0 न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जौनपुर महोदय द्वारा एनबीडब्लू गिरफ्तारी वारण्ट मु0नं. 66/14 धारा 323/504 भा.द.वि. जारी है । तत्पश्चात अभियुक्त अनिल कुमार सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी धनौवा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी, वारण्टी के विरुद्ध मा.न्यायालय सी0जे0एम0 जौनपुर द्वारा NBW/वारण्ट मु0नं. 12586/20 धारा 323/504/506 भा.द.वि. जारी किया गया है । गिरफ्तारशुदा उपरोक्त वारण्टियों को बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टियों का नाम व पता-
1.प्रेमचन्द पुत्र स्व0 रामवरन निषाद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी धनौवा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
2.अनिल कुमार सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी धनौवा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव, थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
2.कां0 संदीप सिंह, हो0गा0 प्रेमचन्द शर्मा, पीआरडी ललित कुमार, थाना मछलीशहर, जौनपुर ।

About Author