November 18, 2025

बाप बेटे ने कटवाया हरे नीम का पेड़,पुलिस ने पेड़ को किया सीज

Share

बाप बेटे ने कटवाया हरे नीम का पेड़,पुलिस ने पेड़ को किया सीज
जफराबाद।क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में मंगलवार को दबंग बाप बेटे ने नीम के हरे पेड़ को कटवा डाला।शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले।पुलिस ने नीम के पेड़ को सीज कर थाने ले आयी।
ऊक्त गांव निवासी राजेश कुमार निषाद तथा उसका पुत्र सुखराम निषाद ने एक पारिवारिक साझेदारी के नीम के पेड़ को जबरदस्ती कटवा दिया।इसकी सूचना पाकर थानाप्रभारी जेआई यादव ने तत्काल हल्का प्रभारी सजंय कुमार गिरीश यादव को मै फोर्स मौके ओर भेजा।पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गए।पुलिस पेड़ को उठाकर थाने ले आयी।आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

About Author